Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedलाइफ लाइन एक्सप्रेस के आने की तैयारी शुरू

लाइफ लाइन एक्सप्रेस के आने की तैयारी शुरू

फर्रुखाबाद: केंद्रीय स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री सलमान खुर्शीद के आज आते ही फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर एक माह तक ठहरने वाली लाइफ लाइन ट्रेन व् डाक्टरों आदि के ठहरने का इंतजाम किया जाने लगा है.

१९ नबम्बर को फर्रुखाबाद स्टेशन पर लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन आयेगी इसकी तैयारी को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री सलमान खुर्शीद रेलवे स्टेशन पहुंचे. स्टेशन प्रबंधक बसंत नारायण सिंह ने श्री खुर्शीद को व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी देकर निरीक्षण कराया. श्री खुर्शीद को बताया गया कि माडल स्टेशन से शहर में एम्बुलेंस के आने जाने के लिए वाधक दीवार तोड़ दी जायेगी. उसी स्थान पर पांडाल लगाया जाएगा जहां पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद ने माडल स्टेशन का उद्घाटन किया था.

डाक्टर आदि कर्मचारियों के ठहरने के लिए २ बड़े नए हाल खाली होने की जानकारी दी गयी. १९ नबम्बर को आने वाली ट्रेन को प्लेट फार्म नंबर ५ पर २० दिन तक खड़ी किये जाने की व्यवस्था की गयी है. महेन्द्रा एंड महेन्द्रा कंपनी के सीनियर वाईस प्रेसीडेंट सुभव्रत भट्टाचार्य ने सलमान से भेंटकर व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी की.

श्री खुर्शीद ने बताया कि पूरे विश्व में कामन वेल्थ खेल के भव्य एवं ऐतिहासिक उदघाटन समारोह की धाक जम गयी है जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. उन्होंने उदघाटन अवसर पर रेल के बेहतर प्रदर्शन के लिए एसएम श्री सिंह को बधाई दी. इस दौरान श्री खुर्शीद के सहायक निजी सचिव प्रत्यूष शुक्ला, प्रतिनिधि पूर्ण प्रकाश शुक्ला पुन्नी, वसीमुज्ज्मा खां, आफताव हुसैन, अनिल मिश्रा एडवोकेट आदि मौजूद रहे.

श्री खुर्शीद के पहुँचने से पूर्व ही स्टेशन पर सफाई के साथ ही मरम्मत कार्य शुरू कर दिए गए. लाइफ लाइन एक्सप्रेस के आने से कांग्रेसियों में काफी उत्साह है. उनको उम्मीद है कि बेहतर इलाज से सैकड़ो मरीजों का भला होगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments