लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ग्राम विकास अधिकारियों (वीडीओ) के 2699 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
आवेदकों को एक ही जिले में आवेदन की छूट होगी। ग्राम्य विकास मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप नेबताया कि विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद तीन माह तक आवेदन का मौका दिया जाएगा। विज्ञापन निकलने के दो माह बाद ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट शुरू होगी।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]
चयन व नियुक्ति प्रक्रिया को स्वच्छ व पारदर्शी रखने के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन ही लिए जाएंगे। आवेदन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसे आवेदकों तथा आम लोगों के देखने के लिए वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद ऑनलाइन आपत्ति एक सप्ताह तक ली जाएंगी। जिला स्तर पर गठित समिति साक्षात्कार के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर डाली जाएगी। इस संबंध में आयुक्त ग्राम्य विकास को निर्देश दिए गए हैं।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”18″]