डीजे से प्रतिबंध न हटने से नाराज कांवरियों ने फिर फूंका सीएम का पुतला

Uncategorized

FARRUKHABAD : प्रदेश सरकार द्वारा कांवरियों को डीजे व साउण्ड सिस्टम बजाने पर लगी रोक से कांवरियों में रोष व्याप्त है। बीते दिन ही इस पर विरोध व्यक्त करते हुए सीएम का पुतला फूंका गया था। रविवार को पुनः लालदरबाजे के निकट कादरीगेट मार्ग पर सीएम का पुतला फूंककर नारेबाजी की गयी।

ganesh commetty[bannergarden id=”8″]

डीजे बजाने को लेकर लगे प्रतिबंध से समूचे शिव भक्तों को आक्रोषित कर रखा है। कांवरियों की मानें तो डीजे सिस्टम बजाने से जब वह किसी सूनशान इलाके से गुजरते हैं तो कोई जंगली जानवर उन पर हमला नहीं करता। साथ ही साथ नींद भी नहीं आ पाती। लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा इस पर रोक लगाने पर लोगों में रोष व्याप्त हो गया है। लाल दरबाजे से कादरीगेट मार्ग पर गंगा नगर कालोनी के सामने एकत्रित हुए कांवरियों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान युवा गणेश कमेटी के पदाधिकारियों में रवी बाजपेयी, अंकित तिवारी, आशू मिश्रा, आकाश द्विवेदी, अकील पाठक, अवनीश मिश्रा, रोहित दीक्षित, रोहित राठौर, रोहित पाठक आदि मौजूद रहे।
[bannergarden id=”11″]