Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorized26 छात्रों को बंटे लैपटाप, 62 होंगे वापस

26 छात्रों को बंटे लैपटाप, 62 होंगे वापस

FARRUKHABAD : प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही लैपटाप वितरण योजना के तहत बचे हुए 88 लैपटापों का वितरण होना था। इनमें से रविवार को तहसील सदर में प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर 26 छात्र छात्राओं को लैपटाप का वितरण कराया। जिससे उनके चेहरे पर खुशी तैर गयी।

laptap vitran sdm rakesh patel[bannergarden id=”11″]

तहसील सदर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ, एसडीएम सदर राकेश पटेल व तहसीलदार सदर राजेन्द्र चैधरी ने लैपटाप वितरण का आयोजन किया। लैपटाप लेने के लिए सुबह से ही चयनित छात्र छात्रायें तहसील में भ्रमण करते देखे गये। निर्धारित समय से कुछ विलम्ब से शुरू हुआ कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा 26 छात्र छात्राओं को लैपटाप वितरण कर दिये गये। जबकि 62 लैपटाप अभी भी तहसील में रखे हुए हैं। जिन्हें लाभार्थियों तक नहीं पहुंचाया जा सका है।

[bannergarden id=”8″]

इस सम्बंध में तहसीलदार सदर राजेन्द्र चैधरी ने बताया कि बचे हुए लैपटाप के लाभार्थी अपना प्रवेश लेकर अन्यत्र चले गये हैं। जिस बजह से उन्हें लैपटाप नहीं दिया जा सका है। बच गये लैपटापों को वापस कर दिया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments