सपा विधायक के गांव में प्यासी भैंसों की करेंट से मौत, मासूम बाल बाल बचा

Uncategorized

FARRUKHABAD : थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम जरारी में एच टी लाइन का तार टूटकर तालाब में गिर गया। जिससे उसमें पानी पीने के लिए गयीं तीन भैंसें विद्युत करेंट लगने से तड़प तड़प कर मर गयीं। बचाने में मासूम भी बाल बाल बच गया।

[bannergarden id=”8″]

सपा से भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के पैत्रक गांव जरारी निवासी रिहाना पत्नी निजामुद्दीन का पुत्र चांद मोहम्मद दोपहर बाद अपनी तीन भैंसों को तालाब में पानी पिलाने के लिए ले गया था। पहले से ही हाईटेंशन लाइन का तार तालाब में पड़ा था। जैसे ही भैंसों ने पानी पीने के लिए मुहं तालाब में डाला तो अचानक वह तड़प कर पानी में ही गिर गयीं। मौके पर मौजूद रिहाना का पुत्र चांद मोहम्मद ने भैसों को बचाने का प्रयास किया तो वह भी विद्युत करेंट की चपेट में आ गया।

[bannergarden id=”11″]

चीख पुकार सुनकर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने जैसे तैसे मासूम को बचाया और मामले की सूचना थानाध्यक्ष जहानगंज राघवन सिंह को दी। राघवन सिंह ने तीनो भैसों का पोस्टमार्टम पशु चिकित्साधिकारी आर सी राठौर से कराया। ग्रामीणों का कहना है कि लाइन मैन मुकेश से कई बार लिखित व मौखिक रूप में शिकायत की गयी लेकिन उसने एच टी लाइन का तार नहीं जोड़ा। घटना के बाद ग्रामीण आक्रोषित दिखे। पिटायी के भय से लाइन मैन गांव में नहीं गया। इस दौरान जमाल अहमद, दिलशाद, आशिफ, इरफान, कमाल आदि लोग मौजूद रहे। मौके पर कोई विद्युत अधिकारी नहीं पहुंचा।