FARRUKHABAD : समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर विधानसभा क्षेत्र की मासिक बैठक की गयी। बैठक में गांव गांव छोटी छोटी सभायें करने पर जोर दिया गया। सपा जिला महासचिव समीर यादव ने कहा कि गांव गांव सभायें करने से प्रत्येक ग्रामीण को शासन की योजनाओं की जानकारी होगी और उनका लाभ मिल सकेगा। जिसका आने वाले चुनाव में पार्टी को भी लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पूरी जिम्मेदारी के साथ पार्टी कार्यों में हिस्सा लें और पूरी तन्मयता से कार्य करें। जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव में जनपद से सपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाया जा सके।
[bannergarden id=”8″]
इस दौरान विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मंदीप यादव ने विगत माह सम्पन्न हुए पार्टी कार्यक्रमों की समीक्षा की और एक साइकिल यात्रा जनपद में निकालने का निर्णय लिया। जिसके समय और तिथि की घोषणा बाद में करने के लिए कहा। बैठक में गांव क्षेत्र में छोटी छोटी बैठकें करने के क्रम में दिनांक 25 जून को शाम 10 बजे ग्राम अमेठी कोहना में एक बैठक करने का निर्णय किया गया।
[bannergarden id=”11″]
सपा पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, आफताब मोहम्मद खान, रमाशंकर यादव, राजीव सिंह गंगोत्री, आकाश यादव, जितेन्द्र अग्रवाल, तौफीक खां, रमेश यादव, ताराचन्द्र बाथम, डा0 रामकृष्ण कुशवाह, शिवशंकर शर्मा, राज वर्मा, शकील खां, अरुणा सिंह, साबिर अली आदि कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।