कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम जरारी में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी। आग में नगदी, दहेज के वर्तन, जेबरात सहित लाखों की गृहस्थी जलकर राख हो गयी। भीषण आग की सूचना पर भी कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
बीती रात लगभग 10 बजे जरारी निवासी जमालुद्दीन व उसके परिवारीजनों ने खाना खा पीकर लेटने जा रहे थे। तभी चूल्हे की चिंगारी से निकली आग किसी तरह भूसे में जा गिरी। भूसे में आग लगते ही धूं धूं कर जलने लगी। जिससे भूसे में ही रखे गेहूं व सरसों की बोरियों ने भी आग पकड़ ली। लोगों को मालूम हुआ आग लग गयी तो बाल्टी इत्यादि लेकर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े लेकिन दो घंटे की मसक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पा सके तो उन्होंने लगभग 12 बजे दमकल कर्मियों को सूचना दी। लगभग 2 बजे दमकल आग बुझाने के लिए पहुंची। तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।
[bannergarden id=”11″]
आग से घर में रखे 90 हजार रुपये नगद, 50 हजार दामाद के इलाज के लिए रखे बेटी के रुपये, सोने चांदी के जेबरात, बर्तन इत्यादि जलकर राख हो गये। सूचना देने के बावजूद खबर लिखे जाने तक लेखपाल व अन्य कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।