बच्‍चों को कानपुर व गाजियाबाद जैसी शिक्षा देगा जनपद का जयपुरिया स्कूल

Uncategorized

FARRUKHABAD : शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी जयपुरिया स्कूल की संस्था ने अपनी एक शाखा कायमगंज रोड बरौन में शुरू की है। जिसमें कहा गया कि संस्था गाजियाबाद, कलकत्ता जैसी शिक्षा जनपद के बच्चों को सस्ती दरों पर मुहैया करायेंगे।

jaypuriya school1 jaypuriya school2नव निर्मित स्कूल के सभागार में आयोजित की गयी पत्रकार वार्ता में बोलते हुए गाजियाबाद के जयपुरिया स्कूल की प्रधानाचार्या मंजू राना ने बताया कि उनकी संस्था कलकत्ता, गाजियाबाद, कानपुर के अलावा अन्य कई जगह बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करा रही है। जयपुरिया स्कूल की संस्था का इतिहास लगभग 100 वर्ष पुराना है। कानपुर का जयपुरिया स्कूल तकरीबन 40 सालों से बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था की इस प्रगति को देखते हुए फर्रुखाबाद में स्कूल की एक शाखा खोली गयी है। जहां बच्चों को महानगरों की बेहतरीन शिक्षा देने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्कूल खोलने का मतलब सिर्फ और सिर्फ समाज को दिशा देना ही होना चाहिए और दिशा मासूम बच्चों से ही तय होती है।

[bannergarden id=”8″]

पढ़ने की क्षमता छोटे कस्बों व गांवों के बच्चों में भी होती है लेकिन उन्हें वह स्तर नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि संस्था बच्चों को शारीरिक शिक्षा, तकनीकी ज्ञान, संगीत के अलावा अन्य कई क्षेत्रों में विशेष तौर पर प्रशिक्षित करती है। उनकी संस्था में बच्चों की क्षमता के अनुसार उनके मानसिक विकास के स्तर को बढ़ाया जाता है। विद्यालय में दिल्ली से अनुभवी शिक्षकों को जनपद की शाखा में रखा गया है। संस्था में कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के बच्चों को शिक्षा दी जायेगी। भविष्य में इंटरमीडिएट तक की शिक्षा संस्था में जल्द मुहैया होगी। इस दौरान जनपद की संस्था के संचालक सुशील सिंह कुशवाह के अलावा इंदू कोली, पारुल मित्तल, इला कपूर, कल्याणी नाथ आदि शिक्षक मौजूद रहे।

[bannergarden id=”11″]