FARRUKHABAD : जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय भुगतान की व्यवस्था को आन लाइन कर दिया गया है। माह मार्च एवं अप्रैल का मानदेय इस माह के अंत तक कार्यकत्रियों के एकाउंट में सीधे हस्तांतरित कर दिया जायेगा।
विदित है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय भुगतान में भी ब्लाक स्तरीय बाल विकास परियोजना अधिकारियों और मुख्य सेविकाओं की लूट खसोट का चलन आम है। इसी के चलते शासन ने मानदेय भुगतान की व्यवस्था को अन्य विभागों की तरह आन लाइन करने का निर्णय लिया है। श्री वर्मा ने बताया कि फीडिंग का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है।
[bannergarden id=”8″]
इस माह के अंत तक मार्च एवं अप्रैल का मानदेय सीधे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के बैंक खातों में हस्तांतरित कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही हाटकुक मील का पैसा भी आन लाइन भेजने की व्यवस्था कर दी जायेगी।
[bannergarden id=”11″]