विवाद के चलते घोषित नहीं हो सका फर्रुखाबाद मण्डल अध्यक्ष

Uncategorized

FARRUKHABAD : भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष द्वारा 19 मण्डल अध्यक्षों के नामों की सूची जारी कर दी लेकिन उसमें कहीं भी फर्रुखाबाद मण्डल का नाम नहीं आया। जिसकी सबसे बड़ी बजह इस मण्डल पर विवाद व आपसी सामंजस्य न बैठ पाना बताया जा रहा है। जनपद के बड़े नेताओं की नजर इस मण्डल पर टिकी हुई है और नेता अपनी अपनी ताकत झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

bjp logo[bannergarden id=”11″]

पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार के द्वारा जारी की गयी 19 मण्डलों की सूची में आदेश अग्निहोत्री को नगर अध्यक्ष कायमगंज, प्रवेश कोरी को मण्डल अध्यक्ष कायमगंज, विनोद सक्सेना को नगर अध्यक्ष शमसाबाद, ओमकरण राजपूत को मण्डल अध्यक्ष शमसाबाद, अबधेश मिश्रा को मण्डल अध्यक्ष सिवारा, मदनपाल सिंह को मण्डल अध्यक्ष बराखेड़ा, नंदराम शाक्य को नगर अध्यक्ष कंपिल, जगदीश शाक्य को मण्डल अध्यक्ष पिलखना, रूबी गंगवार को मण्डल अध्यक्ष पैथान, रामपाल वर्मा को मण्डल अध्यक्ष कुआंखेड़ा, सर्वेन्द्र गंगवार को मण्डल अध्यक्ष चिलसरा, करन सिंह कुशवाह को मण्डल अध्यक्ष नीवकरोरी, विजय चौरसिया को मण्डल अध्यक्ष मोहम्मदाबाद, गोविंद शाक्य को मण्डल अध्यक्ष पिपरगांव, रामप्रकाश राठौर को मण्डल अध्यक्ष ज्यौता, राजेश शाक्य को मण्डल अध्यक्ष रजीपुर, रामनिवास को कमालगंज, रामकिशोर भदौरिया को जहानगंज, सुनील सक्सेना को मण्डल अध्यक्ष छावनी बनाया गया है।

[bannergarden id=”8″]

इससे पहले जिलाध्यक्ष ने बढ़पुर पूर्वी, सिरोली, मोहम्म्दाबाद,  कमालगंज ग्रामीण के मण्डल अध्यक्षों की घोषणा की जा चुकी है। लेकिन विवादों के चलते फर्रुखाबाद के मण्डल अध्यक्ष की घोषणा नहीं हो सकी है। इसके साथ ही बढ़पुर पश्चिमी, सलेमपुर व अमृतपुर मण्डल अध्यक्षों की कुर्सी अभी भी खाली है। फर्रुखाबाद मण्डल अध्यक्ष के चयन को लेकर आपसी खींचतान मची हुई है। हर बड़ा नेता व लोकसभा प्रत्याशी के दावेदारों ने जिलाध्क्ष पर अपना अपना दबाव बना रखा है।

gyanesh gaurफर्रुखाबाद नगर के लिए ज्ञानेश गौड़ का दावा मजबूत
विवादित चल रहे फर्रुखाबाद मण्डल अध्यक्ष के चयन को लेकर जो चर्चायें देखने में आयीं उसमें ज्ञानेश गौड़ का ग्राफ सबसे ऊपर नजर आ रहा है। प्रत्यक्ष रूप से भी ज्ञानेश अपना दावा ठोके हुए हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं की मनोदशा को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ज्ञानेश गौड़ के फर्रुखाबाद मण्डल अध्यक्ष बनने की सभावनायें ज्यादा हैं। लेकिन संभावनाओ के साथ-साथ भी अगर पार्टी के ही किसी व्यक्ति ने अड़ंगा न लगाया तो।