जल्द गांव गांव पहुंचेगी सौर ऊर्जा: देवेन्द्र गुप्ता

Uncategorized

FARRUKHABAD : उत्तर प्रदेश सरकार में सौर ऊर्जा बोर्ड के अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के हर गांव में जल्द सौर ऊर्जा के पहुंचने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए पूरा खाका तैयार किया जा चुका है।

श्री गुप्ता ने नितगंजा स्थित विवेक गुप्ता के आवास पर बातचीत के दौरान सौर ऊर्जा की महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने माना कि दिनों दिन बढ़ती जनसंख्या से ऊर्जा के श्रोत घट रहे हैं जो बहुत ही चिंताजनक हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निजात पाने के लिए सूर्य से मिलने वाली ऊर्जा का प्रयोग सौर ऊर्जा के माध्यम से गांव गांव कराया जायेगा। जिससे ग्रामीण अंचल के निवासी भी जरूरत की लाइटें व खाना बनाने के उपकरण चला सकेंगे।

board chairman[bannergarden id=”11″]

उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर सोलर ऊर्जा के बहुतायत में प्रयोग के लिए वैज्ञानिक प्रयत्नशी हैं। जल्द ही पूरा उत्तर प्रदेश इसका लाभ उठायेगा। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ माह में उत्तर प्रदेश के ग्रामीण तबके को सोलर ऊर्जा की सौगात दी जायेगी। इसके लिए दिल्ली में एक प्रोजेक्ट पर बातचीत चल रही है। बातचीत पूर्ण होने पर इस घोषणा को आकार दिया जायेगा। इस दौरान देवेन्द्र गुप्ता ने विवेक गुप्ता के घर पर परिजनों से भी मुलाकात की। इस दौरान आयुष पुरवार के अलावा अशोक गुप्ता, राजन, विनीत आदि भी मौजूद रहे।

[bannergarden id=”8″]