शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले 15 जून तक,जिले के अंदर के स्थानांतरण या समायोजन 30 जून तक

Uncategorized

teacherलखनऊ : परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादले 15 जून तक करने का प्रस्ताव है। जिले के अंदर के स्कूलों में शिक्षकों का स्थानांतरण या समायोजन 30 जून तक हो सकेगा।
इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। एक से दूसरे जिलों में शिक्षकों के तबादले पूर्व में प्रचलित व्यवस्था के तहत सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के स्तर से किए जा सकेंगे। इस संबंध में नियमावली में संशोधन किया जा चुका है। प्रस्ताव के मुताबिक जिले के अंदर शिक्षकों के तबादलों का पर्यवेक्षण अब सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक मंडलीय की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी। अब तक यह जिम्मेदारी मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति पर थी। प्रस्ताव में कहा गया है कि शिक्षकों के तबादले और समायोजन यथासंभव इस तरह से किए जाएं कि कोई स्कूल शिक्षकविहीन न रहे। उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान का कम से कम एक शिक्षक जरूर तैनात हो।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]