Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeUncategorizedइज्जत का वास्ता दे सचिन के लिए जमालुद्दीन ने मांगे वोट व...

इज्जत का वास्ता दे सचिन के लिए जमालुद्दीन ने मांगे वोट व समर्थन

कमालगंज (फर्रुखाबाद): लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न पार्टी प्रत्याशियों ने अभी से ही प्रचार शुरू कर दिया है। मिशन 2014 की फतह के लिए समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी सचिन यादव लव ने अपने पिता मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव, विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी, ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर चुनावी बिगुल फूंका।

narendra singh yadav- sachin yadav jamaluddeen[bannergarden id=”8″]

इस दौरान सचिन यादव ने भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के गदनपुर देवराजपुर, राजेपुर सरायमेदा, भड़ौसा, खुदागंज आदि ग्रामों में दौरा किया। गदनपुर देवराजपुर में हुई सभा के दौरान होमगार्ड एवं व्यावसायिक शिक्षा मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने अपने पुत्र सचिन यादव लव को लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जिताने की अपील की।

भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने एक सभा के दौरान  सचिन यादव लव को जिताने के लिए अपनी इज्जत का वास्ता देते हुए कहा कि सचिन यादव लव को भारी बहुमत से विजयी बनायें और नेता जी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बिठायें। तभी हमारा और आपका भला हो पायेगा।

[bannergarden id=”11″]

इस दौरान उनके साथ सपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर, घनश्याम यादव, हारुन प्रधान, राजेन्द्र सिंह यादव, दिलशाद प्रधान, प्रमोद यादव, शकील, अमरदीप, इरफान अली, सगीर अहमद प्रधान, नेता अल्लारख्खा, सपा नेता नेता शिराजुल आफाक, निहाल आदि साथ रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments