दिल्ली: 7 आरसीआर पर चली कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में फैसला हुआ है कि रेल मंत्री पवन कुमार बंसल इस्तीफ़ा नहीं देंगे| इस आशय की जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने बैठक के बाद मीडिया को दी| इसी के साथ ये भी साफ़ किया कि कानून मंत्री का मामला अदालत के फैसले के बाद होगा| सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक बैठक में सोनिया गाँधी ने साफ़ कर दिया कि गेम हमलावर होना चाहिए| बचाव की मुद्रा में रहने की जरुरत नहीं| मनीष तिवारी ने कहा कि बीजेपी को इस्तीफ़ा मांगने की आदत पड़ गयी है| कुल मिलकर भांजे के चक्कर में फसे मामा बंसल को कांग्रेस की और से फिलहाल राहत मिल गयी है|
कांग्रेस का मानना है कि अगर बंसल का इस्तीफ़ा लिया तो इसमें भाजपा की जीत होगी और उसके इस्तीफ़ा मांगने की आदत बढ़ जाएगी| मनीष तिवारी ने कहा कि जब तक जाँच चल रही है तब तक कोई फैसला नहीं होगा| इस्तीफ़ा मांगने वाले इस्तीफ़ा मांगते रहे|
घोटाले का जबाब घोटाले से दे रही केंद्र सरकार|
मनीष तिवारी से जब पत्रकार ने पुछा कि यूपीए तो इस पर मनीष तिवारी का जबाब था कि क्या एन डी की सरकार में घोटाले नहीं हुए| सवाल पत्रकार ने पूछा था जबाब विरोधी पार्टी के नेता को दिया|
[bannergarden id=”8″]
[bannergarden id=”11″]