पूर्व मंत्री अपने पूर्व पीए की पत्नी संग मुंबई फरार!

Uncategorized

Baijnath raiनई दिल्ली। खुद को झारखंड के पूर्व शिक्षामंत्री बैजनाथ राम की पत्नी बताने वाली सीमा रॉय ने शनिवार शाम वसंत विहार थानाक्षेत्र स्थित झारखंड भवन में जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति बैजनाथ राम उन्हें छोड़ एक अन्य महिला को लेकर मुंबई भाग गए हैं। सीमा के अनुसार, वह महिला बैजनाथ राम के पूर्व पीए की पत्नी है। दोनों में कई वर्षो से मधुर रिश्ते हैं।

मीडिया को बुलाकर निकाली भड़ास

सीमा के पास कोई पहचान पत्र नहीं होने के कारण उन्हें झारखंड भवन में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा था, लेकिन हंगामे के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें शांत कर अंदर प्रवेश करवा दिया। पति की गैर मौजूदगी में सीमा रॉय ने झारखंड भवन के कमरा नंबर 202 में डेरा डाल दिया है और पति के आने का इंतजार कर रही हैं। शनिवार रात उन्होंने कुछ मीडियाकर्मियों को भी बुलाकर पति के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। वहीं, रविवार को तबियत खराब होने का बहाना बना उन्होंने किसी से भी मिलने से इन्कार कर दिया। झारखंड भवन के रिसेप्शन पर कर्मचारियों ने बताया कि सीमा रॉय की तबियत ठीक नहीं है। उन्होंने दवाइयां ली हैं और किसी से भी मिलने से इन्कार किया है। हालांकि सीमा ने अभी पति के खिलाफ पुलिस में कोई शिकायत नहीं की है, फिर भी झारखंड भवन में पुलिस उन पर नजर रखे हुए है। डीसीपी दक्षिण जिला छाया शर्मा का कहना है कि शिकायत आने पर पूर्व मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि सीमा रॉय वास्तव में पूर्व मंत्री बैजनाथ राम की पत्नी है या नहीं।

[bannergarden id=”8″]
धक्का देकर कार से उतार भाग गए पुलिस को दिए बयान में सीमा रॉय ने बताया है कि शनिवार को पूर्व मंत्री बैजनाथ राम उनके साथ थे। दोनों साउथ एक्स मार्केट में शॉपिंग के लिए गए थे। वहीं अचानक कार से धक्का देकर मंत्री ने उन्हें बाहर कर दिया और वह वहां से अपने पूर्व पीए इंजीनियर सतीश की पत्नी को लेकर भाग गए। घटना के बाद सीमा की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सड़क किनारे बैचेनी की हालत में देख किसी राहगीर ने 100 नंबर पर पुलिस को खबर दी। पीसीआर ने सीमा को एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हौजखास थाने के दो सिपाही व महिला सब इंस्पेक्टर रीटा के साथ शाम पौने छह बजे झारखंड भवन भेजा गया।

[bannergarden id=”11″]
उधर, झारखंड भवन में तैनात पुलिस व कर्मचारियों का आरोप है कि पूर्व मंत्री की पत्नी पहले भी अपने पति के अवैध संबंधों को लेकर हंगामा करती रही हैं। बैजनाथ राम 2009 में शिबू सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार में भाजपा कोटे से स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं। उसके बाद 2010 में अर्जुन मुंडा सरकार में वह शिक्षा मंत्री थे।