पुलिस के संरक्षण में लोहिया अस्पताल में चल रहा अवैध वाहन स्टैंड

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में पुलिस संरक्षण में अवैध कारोबारों शराब, सट्टा, जुआ इत्यादि तो आम बात थी लेकिन अब तो पुलिस संरक्षण में वाहन ठेके तक संचालित किये जा रहे हैं। शनिवार को अवैध वाहन ठेके को चलाये जाने की शिकायत बार्ड 17 के सभासद ने सिटी मजिस्ट्रेट व नगर पालिका अधिषासी wahan stand lohiya complentअधिकारी से की है।

[bannergarden id=”8″]

सभासद राकेश सिंह ने कहा है कि लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी गेट के उत्तर तरफ कुछ अराजक तत्व बल पूर्वक, अस्पताल में आने वाले मरीजों के तीमारदारों के वाहन खड़े कराने लगे हैं। वाहन मालिकों से धन की अवैध वसूली भी की जा रही है। इस वसूली की धनराशि से रात के समय अराजक तत्व वहीं पर शराब का सेवन करते देखे जाते हैं। लोहिया नगर आवास विकास कालोनी में इन अराजक तत्वों की बजह से कभी भी कोई अप्रिय घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। सभासद ने सिटी मजिस्ट्रेट व अधिशासी अधिकारी से मांग की है कि इस अवैध वाहन स्टैण्ड को बंद कराकर भ्रष्टाचार पर लगाम लगायी जाये। इस सम्बंध में सभासद ने पत्र एडीएम कमलेश कुमार को भी सौंपा है।
[bannergarden id=”11″]

वहीं सूत्रों की मानें तो लोहिया अस्पताल में दबंगों द्वारा चलाये जा रहे अवैध वाहन स्टैण्ड पर पुलिस को पूर्ण संरक्षण है। जहां पर शाम के समय पुलिस के सिपाही भी बैठे देखे जाते हैं। जो अपने सामने ही इन लोगों से वसूली करवाते हैं।