FARRUKHABAD : शहर से सटे घटियाघाट में बुधवार को चूल्हे की चिंगारी से लगी भीषण आग में तीन घरों में रखी गृहस्थी जलकर राख हो गयी। आग की चपेट में आयीं तीन बकरी भी जलकर मर गयी। आग से ग्रामीणों का लाखों रुपये का नुकसान हो गया।
बुधवार को बृजपाल के घर पर खाना बनने के बाद चूल्हे में कुछ राख बची थी। हवा में चिंगारी उड़ने पर बृजपाल सिंह के घर में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पड़ोस में स्थित राधेश्याम वर्मा के छप्पर पर भी आग की लपटें जा पहुंची और वह भी धूं धूं कर जलने लगा। वीरेन्द्र के गेहूं के खेत में भी आग पहुंच गयी। आग अन्य घरों में पौड़ती जा रही थी लोगों ने सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से लोगों ने आग पर काबू पाया।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
आग में बृजपाल की तीन बकरियां, 10 हजार रुपये नगद व 30 कुन्तल गेहूं जलकर राख हो गया। राधेश्याम वर्मा के छप्पर में आग लगने से 10 बीघा खेत की सरसों, नगदी, कपड़े इत्यादि जलकर राख हो गये। वीरेन्द्र के खेत में कटे लगे गेहूं जल गये।