फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी पवन कुमार ने प्रमुख सचिव गृह एवं गोपन विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या 195/पीजीएस/2013 दिनांक 8/04/13 को संज्ञान में लेते हुए ब्लाक प्रमुख के खिलाफ जांच के लिए टीम गठित की है।
लगातार विकास कार्यों में की जा रही धांधली के आरोप में सत्यबीर सिंह उर्फ महिपाल सिंह प्रधान ग्राम बिल्सड़ी, ब्लाक प्रमुख के के चर्तुेदी के खिलाफ शिकायत की गयी थी। शिकायत में कहा गया था कि चतुर्वेदी के द्वारा ग्राम में लगा सही खड़न्जा को उखड़वाकर नये अपात्र व्यक्तियों को लोहिया आवास हेतु चयन किये जाने के साथ ही इंदिरा आवास लाभार्थियों की सूची संलग्न की गयी है। जिनको इंदिरा आवास की धनराशि का भुगतान हो गया है, परन्तु अभी तक आवास नहंी बना पाये है।
जिलाधिकारी ने एसडीएम राकेश कुमार, क्षेत्राधिकारी कायमगंज राजीव कुमार सिंह व परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण रामकृत राम को जांच सौंपी है। इस सम्बंध में एसपी, सीडीओ, जिला पंचायत राज अधिकारी, बीडीओ कायमगंज को भी अवगत करा दिया गया है।
पस्थित सफाईकर्मी की शिकायत मिलने पर बर्खास्तगी के आदेश
फर्रुखाबाद: बढ़पुर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम अमेठी कोहना में तैनात सफाईकर्मी बीते चार माह से ड्यूटी नहीं कर रहा है। जिसकी बीते कई दिनों से शिकायत भी की जा रही थी। मंगलवार को डीपीआरओ ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मी के खिलाफ ग्राम प्रधान ने भी लिखित शिकायत की। जिसके बाद डीपीआरओ ने सफाईकर्मी की बर्खास्तगी का आदेश कर दिया।