FARRUKHABAD : मंगलवार से स्कूल चलो अभियान की शुरूआत होनी है और हालत यह है कि परिषदीय विद्यालयों में ताले लटक रहे हैं और शिक्षक स्कूलों से नदारद हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर सोमवार को चलाये गये निरीक्षण अभियान के दौरान अनुपस्थित मिले दर्जनों अध्यापकों के विरुद्व कार्यवाही की संस्तुति की गयी है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय गोसरपुर में शशी सक्सेना, मोहम्मद हसीन खां, रमन भदौरिया व मंजू बाला अनुपस्थित मिले। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोसरपुर पर ताले लटकते मिले। यहां पर तैनात फरहत अली, गीता रानी व मंजू लता अनुपस्थित मिलीं। प्राथमिक पाठशाला गदनपुर देवरान में मालतीदेवी के अतिरिक्त शिक्षामित्र अबधेश कुमार व प्रीती पाल भी अनुपस्थित मिले। गदनपुर आमिल में सुरेन्द्र यादव, उमा राजपूत व अंजली राजपूत नदारद मिले। प्राथमिक पाठशाला फतेहपुर राव साहब में सरिता कटियार अनुपस्थित थीं। वहीं राजेपुर सरायमेदा में राबिया बेगम गायब थीं। खुदागंज प्राथमिक पाठशाला में राजेश कुमार, नीलिमा व रीता वर्मा अनुपस्थित पाये गये। कन्या खुदागंज में राजकुमारी, नीतू कुशवाह व स्वेता सिंह व कुमारी अलका अनुपस्थित मिलीं।
प्राथमिक पाठशाला कन्या अखमेलपुर पर गौरी मिश्रा विगत 13 अप्रैल से अनुपस्थित मिलीं। उनके अतिरिक्त प्रतिभा कुमारी भी अनुपस्थित थीं। जूनियर विद्यालय अखमेलपुर में शशी, रीता व किरन अनुपस्थित मिलीं। प्राथमिक पाठशाला कनकौली में ताले लटकते मिले।