इलाहाबाद : प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती मामले में अब सबकी निगाहें 16 अप्रैल को हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टिक गई हैं। बता दें कि 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया काउंसिलिंग शुरू होने के पहले दिन ही रोक दी गई थी।
प्रशिक्षु शिक्षक के लिए 67 लाख आवेदन किए गए हैं। भर्ती की प्रक्रिया में खामी का आरोप लगाते हुए सौ से ज्यादा अभ्यर्थियों ने अदालत में याचिका दायर की है। सभी याचिकाओं की एक साथ सुनवाई हो रही है। बेसिक शिक्षा सचिव संजय सिन्हा का कहना है कि अभ्यर्थियों की मुश्किल को लेकर विभाग संजीदा है। उन्होंने माना कि भर्ती में देरी से शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। बताया कि इस मामले में विभाग ने अदालत में अपना पक्ष रख दिया है। अगली सुनवाई तक कुछ ठोस निर्णय सुनने को मिल सकता है।