FARRUKHABAD : विद्यार्थी परिषद के लगभग एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट रामअभिलाष को ज्ञापन सौंपकर छात्रों की समस्याओं से रूबरू कराया। विद्यार्थी परिषद ने कहा कि फतेहगढ के एक पब्लिक स्कूल ने कक्षा 11 के लगभग 70 छात्रों को मनमाने ढंग से फेल कर दिया है। इससे इन छात्रों के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। जिसकी जांच करायी जानी चाहिए।
इस दौरान विद्यार्थी परिषद ने कहा कि डीएन डिग्री कालेज फतेहगढ़ में आये दिन मोटरसाइकिलें व साइकिलें उठ जाती हैं लेकिन कालेज प्रबंधन द्वारा मोटरसाइकिलों को अंदर नहीं जाने दिया जाता है। कालेज में बाइकें खड़ी करने के लिए तमाम जगह है जिससे बाइकों को अंदर ही खड़ा कराया जाये। इसके साथ ही विद्यार्थी परिषद ने कहा कि यदि यदि समस्यायें न सुलझायी गयीं तो छात्र अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान शशांक, राजीव, आलोक, विशाल, उमेश, इन्द्रजीत, अनुज, विचल, अनिल आदि मौजूद रहे।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]