Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedपब्‍लिक स्‍कूल के कक्षा 11 के 70 छात्रों को फेल कर दिये...

पब्‍लिक स्‍कूल के कक्षा 11 के 70 छात्रों को फेल कर दिये जाने के मामले में विद्यार्थी परिषद ने खोला मोर्चा

FARRUKHABAD : विद्यार्थी परिषद के लगभग एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट रामअभिलाष को ज्ञापन सौंपकर छात्रों की city majistrate ram abhilasसमस्याओं से रूबरू कराया। विद्यार्थी परिषद ने कहा कि फतेहगढ के एक पब्‍लिक स्‍कूल ने कक्षा 11 के लगभग 70 छात्रों को मनमाने ढंग से फेल कर दिया है। इससे इन छात्रों के भविष्‍य पर प्रश्‍न चिन्‍ह लग गया है। जिसकी जांच करायी जानी चाहिए।

इस दौरान विद्यार्थी परिषद ने कहा कि डीएन डिग्री कालेज फतेहगढ़ में आये दिन मोटरसाइकिलें व साइकिलें उठ जाती हैं लेकिन कालेज प्रबंधन द्वारा मोटरसाइकिलों को अंदर नहीं जाने दिया जाता है। कालेज में बाइकें खड़ी करने के लिए तमाम जगह है जिससे बाइकों को अंदर ही खड़ा कराया जाये। इसके साथ ही विद्यार्थी परिषद ने कहा कि यदि यदि समस्यायें न सुलझायी गयीं तो छात्र अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान शशांक, राजीव, आलोक, विशाल, उमेश, इन्द्रजीत, अनुज, विचल, अनिल आदि मौजूद रहे।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments