पशु पालन विभाग ने प्रस्तुत की डेढ़ करोड़ की कार्य योजना

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में पशु पालन विभाग द्वारा पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा रोग निदान सेवाओं में विस्तार करने के लिए डेढ़ करोड़ की कार्य योजना प्रस्तुत की गयी। जिसमें पशु चिकित्सालय बरौन का उच्चीकरण कर पूर्ण चिकित्सालय में परिवर्तित करने के अलावा कई अन्य सुविधायें शुरू की गयी हैं।

बरौन पशु चिकित्सालय भवन निर्माण हेतु 45.59 लाख, पशु चिकित्सालय नबावगंज के भवन पर 45.59 लाख व्यय होने का अनुमान लगाया गया। पशु सेवा केन्द्र गुतासी, सरैया तथा द श्रेणी के पशु चिकित्सालय याकूतगंज के भवन निर्माण हेतु 6.16 की दर से कुल 18.48 लाख व्यय किये जायेंगे। इस प्रकार पूंजीगत में कुल 109.66 लाख की धनराशि व्यय होने का अनुमान है तथा पशु चिकित्साधिकारियों एवं तीन वेटनरी फार्मासिस्टों के वेतन भत्तों आदि पर 20 लाख व्यय होने का अनुमान है तथा सभी पशु चिकित्सालयों एवं पशु सेवा केन्द्रों पर दवा, साज, सज्जा हेतु 15.34 लाख की आवश्यकता होगी।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

गाय एवं भैसों में कृत्रिम गर्भाधान द्वारा पशु प्रजनन सुविधाओं का विस्तार हेतु 16 पशु चिकित्सालयों, तीन द श्रेणी पशु चिकित्सालयों एवं 24 पशु सेवा केन्द्रों पर कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम पर तरल नत्रजन एवं सीमन स्ट्राज हेतु 11 लाख की आवश्यकता होने का अनुमान है जिसमें 6 लाख स्पेशल कम्पोनेंट पर व्यय होगा। इसके अलावा एक लाख रुपये में सूकर एवं सूकर विकास योजना एवं एक लाख रुपया चारा एवं चरागाह के विकास पर खर्च करने का प्रावधान रखा गया है। यह जानकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 पुष्प कुमार ने दी।