बेसिक शिक्षा मंत्री 8 को काटेंगे नव निर्मित कस्तूरबा विद्यालयों का फीता

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में दो जगह आने वाली आठ अप्रैल को प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी कस्तूरबागांधी विद्यालयों के नव ram-govind-chaudhari_r2_c2निर्मित भवन का उदघाटन फीता काटकर करेंगे। जिसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अभी से ही तैयारियों में जुट गये हैं।

कमालगंज व नबावगंज क्षेत्र में निर्मित किये गये कस्तूरबागांधी विद्यालयों को बेसिक शिक्षा मंत्री के द्वारा उदघाटन कराने के लिए पूरी तरह तैयार कर लिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग मंत्री के आने पर कोई भी कमी छोड़ने को तैयार नहीं। जिसके लिए विभाग अन्य कर्मचारियों के साथ दोनो उदघाटन स्थलों पर प्रतिदिन घंटों पसीना बहा रहा है। आठ अप्रैल को होने वाले उदघाटन कार्यक्रम में मंत्री के साथ जनपद के अन्य वरिष्ठ सपा नेता भी मौजूद रहेंगे।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]