FARRUKHABAD : बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालयों का समय एक अप्रैल से प्रातः 7 बजे से 12 बजे तक का हो जायेगा। इस दौरान मध्यान्ह भोजन का समय साढ़े 9 बजे से 10 बजे तक का होगा।
बेसिक शिक्षा परिषद सचिव के जारी आदेश के तहत एक अप्रैल से अक्टूबर तक प्रातः 7 से 12 बजे विद्यालयों में शिक्षण कार्य होगा। आधे घंटे का मध्यान्ह अवकाश किया जायेगा। जिसमें बच्चे मिड डे मील भोजन ग्रहण करेंगे। अप्रैल माह में इस बार स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत 6 अप्रैल से ग्राम शिक्षा समितियों एवं विद्यालय प्रबंधन समितियों की बैठकें आयोजित कर अभिभावकों को जागरूक किया जायेगा। शिक्षक विद्यालय समय के पश्चात अभिभावकों को जन सम्पर्क कर बच्चों को सतप्रतिशत विद्यालय में नामांकित कराने के लिए जोर देंगे। यह अभियान 31 मई तक विद्यालय में पढ़ रहे सभी छात्रों को कक्षा एक से 8 तक अगली कक्षा के लिए पदोन्नत कर नामांकित कर लेंगे। लेकिन इस बार बच्चों की परीक्षा के लिए कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किये गये हैं कि परीक्षा होगी अथवा नहीं। यदि होगी तो स्कूल चलो अभियान के साथ_साथ दोनो कार्यक्रम एक साथ होने में शिक्षकों को कठिनाई उत्पन्न होगी। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव के जारी आदेश में इस बार शीतकालीन अवकाश 28 दिसम्बर से 10 जनवरी तक रहेगा। यह अवकाश 21 मई से 30 मई तक के स्थान पर किया गया है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]