विद्युत पोल के विवाद में आलू के ढेर में आग लगायी, लाखों का आलू बर्बाद

Uncategorized

जहानगंज (फर्रुखाबाद): थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम बरुआ नगला निवासी वीरेश व उनके चाचा जगदीश प्रसाद के आलू के ढेरों में विद्युत पोल के विवाद में आग potatoलगा दी। आग से लाखों रुपये का आलू बर्बाद हो गया। पीड़ित ने थाना पुलिस से गांव के ही लोगों पर रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगायी है।

वीरेश ने बताया कि उसका व गांव के ही निवासी शिववीर, अरविंद पुत्रगण मेघनाथ उनके खेत में 11 हजार बोल्ट की विद्युत लाइन के लिए पोल गाड़ रहे थे। जिसे उन्होंने अपने खेत में गाड़ने से मना कर दिया। इसी बात से उपरोक्त आरोपी रंजिश मानने लगे थे। बीती रात उनके लगभग 380 बोरे आलू के ढेर में आग लगा दी। पास में ही लगे चाचा जगदीश प्रसाद पुत्र खेतल के आलू के ढेर में भी आग लग गयी। जिससे उनका भी आलू जलकर राख हो गया। कुल मिलाकर लगभग साढ़े 500 पैकिट आलू का नुकसान हुआ है। थाना जहानगंज पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर ली है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]potato1