FARRUKHABAD : बीते दिन जनपद मऊ जनपद में हुई एक पुलिसकर्मी की मार्गदुर्घटना में मौत के बाद पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था राजकुमार विश्वकर्मा ने आदेश दिये हैं कि प्रत्येक पुलिसकर्मी को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है। लेकिन जनपद पुलिस पर इस आदेश का कोई भी असर पड़ता दिखायी नहीं दे रहा है।
शुक्रवार को ही जनपद में अधिकांश पुलिसकर्मी आई जी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम दुपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट पहने फर्राटा भरते देखे गये। जिसके बाद लोग अनायास ही बोल पड़े कि अगर कानून के रखवाले ही कानून की धज्जियां उड़ाते हैं तो आम जनता पर यह कैसे लागू हो सकेगा। पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के अलावा एक ही बाइक पर तीन तीन लोग बैठकर खुलेआम पुलिस अधिकारियों का मुहं चिढ़ा रहे हैं। पुलिसकर्मी पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक में तीन सवारियों को बैठाकर व बिना हेलमेट पहुंच रहे हैं। लेकिन कोई भी अधिकारी इन पर बोलने को तैरयार नहीं हैं।