Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबिना ट्रायल के वर्षों से जेल में सड़ रहे मुस्‍लिमों की रिहाई...

बिना ट्रायल के वर्षों से जेल में सड़ रहे मुस्‍लिमों की रिहाई न हुई तो सपा से नात तोड़ लेंगे

Awaidh kabja2फर्रुखाबाद: जमिअतुल उल्‍मा के गुरुवार को ग्रीन गार्डेन गेस्‍ट हाउस में हुई बैठक के दौरान वक्‍ताओं ने प्रदेश में सत्‍तारूढ दल समाजवादी पार्टी के विरुद्ध कड़े तेवर अख्‍तियार किय। बैठक के दौरान कहा गया कि बिना किसी ट्रायल या चार्जशीट के हजारों बेगुनाह मुसलमान जेलों में सड़ रहे हैं। इनकी रिहाई और सरकरी नौकरियों में 18 प्रतिशत का आरक्षण देने का वादा कर सत्‍ता में आयी सपा ने यदि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले अपने वादे को पूरा नहीं किया तो मुसलमान के सामने दूसरे विकल्‍प तलाशने की मजबूरी होगी। रामपुर से आये मौलाना मोहम्‍मद अंसार ने केंद्र में सत्‍तारूढ दल कांग्रेस को भी आड़ हाथों लिया।

हाल ही में कानपुर में संपन्‍न सफल जलसे से उत्‍साहित जमियतुल उम्‍ला की जनपद में हुए बैठक में हाफिज अब्‍दुल कुद्दूस, मोहम्‍मद अंसार अहमद, हाफिज आफाक अहमद, मौलाना मोअज्‍जम अली, मोहम्‍मद साजिद, अब्‍दुल हक शाह, हाफिज शाहिद आदि ने संबोधित किया। जलसे में अहमद अंसारी, रफी आंसारी, जिलापंचायत अध्‍यक्ष तहसीन सिद्दीकी व बसपा नेता उमर खा, यूनुसा अंसारी आदि भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments