Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeUncategorizedपार्टनर की राशि से जानिए उसके चुंबन के राज़

पार्टनर की राशि से जानिए उसके चुंबन के राज़

हेडलाइन पढ़ने के बाद आप सोच रहे होंगे कि चुंबन का ज्‍योतिष में क्‍या काम। तो हम आपको बता दें कि ज्‍योतिष एक ऐसी विधा है, जिसका ताल्‍लुक हर चीज से है। क्‍योंकि सितारे व राशियां व्‍यक्ति के व्‍यक्तित्‍व बताने के साथ-साथ यह भी बताती हैं कि सामने वाला व्‍यक्ति कैसे व्‍यवहार करता है। चूंकि चुंबन का सीधा kissing-600जुड़ाव व्‍यक्तित्‍व से होता है, इसलिये आप यह जान सकते हैं कि आपकी/आपका पार्टनर कैसे किस करेगा। जिस तरह ज्‍योतिष की विधा सामुद्रिकशास्‍त्र में शरीर के अंगों के आधार पर उसके व्‍यक्तित्‍व का आंकलन किया जाता है, उसी प्रकार व्‍यक्ति की राशि और राशि से व्‍यक्तित्‍व और व्‍यक्तित्‍व से उसके प्‍यार करने के अंदाज का अंदाजा लगाया जा सकता है। आप ज्‍योतिष से यह भी पता कर सकते हैं, कि किस राशि का व्‍यक्ति बेडरूम के अंदर कैसा व्‍यवहार करेगा। आलिंगन से लेकर अन्‍य चीजों तक किसकी कैसी परफॉर्मेंस होती है, लेकिन हम यहां इसी के पहले स्‍टेप चुंबन की बात कर रहे हैं। खास बात यह है कि यदि आपकी लवलाइफ अच्‍छी नहीं चल रही है, तो आप अपने पार्टनर की राशि के हिसाब से यह जान सकते/सकती हैं कि वो कैसा चुंबन पसंद करेंगे।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
मेष
मेष मेष राशि वाले किस करने में बहुत जल्‍दी करते हैं व उनका चुंबन बहुत कामुक होता है। उनके एक चुंबन से ही र्पानर कामुक हो उठता/उठती है।
वृष
वृष राशि वाले किस करते वक्‍त होठों से होठ मिला देते हैं और वहीं रुक जाते हैं। वो काफी सोच विचार कर चुंबन लेते हैं और जल्‍दी रुकते नहीं।

मिथुन
मिथुन राशि वाले पुरुष या महिला जब चुंबन लेते वक्‍त पूरी तरह जकड़ लेते हैं और चुंबन के वक्‍त उनके मन में शरारत सूझती है और पार्टनर को गुदगुदी करते हैं।
कर्क
कर्क राशि वाले चुंबन लेते वक्‍त काफी हॉट होते हैं और ऐसा लगता है कि अब वो पार्टनर को जल्‍दी छोड़ने वाले नहीं।

सिंह
सिंह राशि वाले जंगली तरीके से चुंबन लेते हैं और कई बार गालों पर काटना, पार्टनर के शरीर पर हाथ सहराना, आदि करते हैं।
कन्‍या
कन्‍या राशि वाले काफी जटिल होते हैं, लिहाजा उनके साथ चुंबन के वक्‍त सोचना पड़ता है। उनके प्रेमी को ही देखना पड़ता है कि कब वो प्‍यार के मूड में हैं।

तुला
तुला राशि वाले जब किस करने के लिये आगे बढ़ते हैं तो उनके मन में उत्‍साह होता है। चुंबन के वक्‍त वे भाव में डूब जाते हैं। खत्‍म होने के बाद उनमें चाहत रहती है कि वो बार-बार चुंबन लें।

वृश्चिक
वृश्चिक राशि वाले इतने कामुक होते हैं कि जल्‍द से जल्‍द चुंबन पूरा करने की फिराक में रहते हैं।

धनु
धनु राशि वाले सरप्राइज किस देना ज्‍यादा पसंद करते हैं। एक झटके में सारा प्‍यार उड़ेल देते हैं।
मकर
मकर राशि वाले किस करते वक्‍त बहुत जल्‍द कामुक हो जाते हैं और फिर धीरे-धीरे प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं।
कुंभ
कुंभ राशि वाले तब-तक अपने पार्टनर को चुंबन लेते रहते हैं, जब तक उनका मन नहीं भर जाता। बात अगर फ्रेंच किस की करें तो इनसे बेहतर कोई नहीं।

मीन
मीन राशि वाले पूरी तत्‍परता के साथ किस शुरू करते हैं और देर तक जारी रखते हैं। जब तक पार्टनर खुद नहीं मना कर दे तब तक।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments