अनवरत चलता रहेगा सरकारी नौकरी में भर्ती का अभियान- अखिलेश यादव

Uncategorized

akhileshलखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रदेश में लोहिया ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत की। उन्नाव के बंदनपुरवा गांव में इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब सरकार गांवों की योजना गांव से ही शुरू करेगी। जिससे कि सभी लोग प्रदेश के गांवों की सही तस्वीर देख सकें। उन्होंने गांव में उपस्थित लोगों से कहा कि सरकार घोषणा पत्र में उल्लेखित हर काम को पूरा करेगी। हमारी सरकार की वरीयता गरीब व किसानों को खुशहाल करने की है।

बंदनपुरवा गांव में लोहिया ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को एक लाख 15 हजार रुपये का चेक सौंपने के बाद जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अभी तक तो हम गांव से जुड़ी तमाम योजनाओं का लखनऊ में ही शिलान्यास व लोकपर्ण कर देते थे, लेकिन अब गावों के लिए बनी योजनाएं गांव से ही शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार की वरीयता किसान व गरीबों को खुशहाल करने की है। इसी के क्रम में लोहिया ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है। इस धनराशि से लोग घर बनाने के साथ ही सौर उर्जा के माध्यम से जरूरत के मुताबिक रोशनी भी ले सकेंगे।
[bannergarden id=”8″]
उन्होंने दोहराया कि सपा के घोषणा पत्र में जो बात कही गई थी उसे हर कीमत पर पूरा किया जाएगा। सरकार किसान के हर हित की रक्षा करेगी। किसान का ऋण माफ किया गया है साथ ही उनको मुफ्त सिंचाई का भी लाभ दिया जा रहा है। अब हमारा ध्यान गेहूं खरीद पर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गेहूं खरीद का पैसा अब सीधा किसान के खाते में जाएगा। अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण पर लगाया जाएगा, जरूरत पड़ेगी तो हम भी जाएंगे। बोरे व क्रय केंद्र का इंतजाम हो गया है। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद में जरा भी कोताही मिली तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार ने बेरोजगारों को भत्ता दिया है। अब उनकी नौकरी का इंतजाम किया जा रहा है। सरकारी विभाग में खाली पदों को जल्दी भरने के साथ ही हर वर्ष नई भर्तियां भी की जाएंगी। विशेषकर पुलिस बल में काफी युवाओं की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भर्ती का सिलसिला तब तक चलता रहेगा जब तक सरकार रहेगी।
[bannergarden id=”11″]