FARRUKHABAD : फतेहगढ़ स्थित करियप्पा ग्राउंण्ड में सूर्यकिरण टार्च रिले पहुंची तो पूर्व सैनिकों की आंखों में चमक सी आ गयी। चमक जायज भी थी, क्योंकि उन्हें उनकी समस्या का समाधान इसी टार्च रिले कार्यक्रम में होने वाला था। टार्च रिले कैम्प में सात सैकड़ा भूतपूर्व सैनिकों व आधा सैकड़ा बीर नारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी व समस्याओ से सम्बंधित निदान प्राप्त किया।
सूर्यकिरण टार्च को लेकर मेजर एल एक्स बार टू सेना मेडल व सूबेदार महरूफ सौर्यचक्र, १२ यूपी बटालियन एनसीसी कैडिट पंकज कुमार, चौथी गर्ल्स बटालियन की कैडिट पूनम कुमारी के अलावा आनरेरी कैप्टन उदयराज सिंह एवं आनरेरी कैप्टन डीपी सिंह मैदान में लेकर पहुंचे। जिसे मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव को सौंपा गया। इस दौरान मंच पर बैठे ब्रिगेडियर ए एस रावत सेनामेडल ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सूर्यकिरण टार्च रिले व थल सेना मेला को सम्बोधित करने में उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा फर्ज है कि हम सभी सेनानी राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया को सुदृढ बनाने, सभी भारतीयों को एक साथ लाने, राष्ट्रभक्ति की अलख जगाने एवं युवाओ को सशस्त्र सेना में आने के लिए प्रोत्साहित करने में हम सभी को अपना दायित्व निभाना होगा। उन्होंने कहा कि सेना भूतपूर्व सैनिकों व बीर नारियों की समस्याओ को हल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। [bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
मंत्री नरेन्द्र सिंह ने कहा कि सेनानियों एवं बीर नारियों पर उन्हें फक्र है। वह उनकी परेशानियों को समझते हैं। मंत्री ने भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओ को लेकर हर संभव मदद करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी पूर्व सैनिक की कोई व्यक्तिगत समस्या है तो उन्हें लिखकर दें ताकि उसका निदान हो सके। राजपूत रेजीमेंट के मुख्य अभिलेख अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सीपीएस नेगी ने भूतपूर्व सैनिकों को आश्वासन दिया कि पेंशन सम्बंधी हक, ईसीएचएस व राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध सुविधाओ के सम्बंध में अगर कोई समस्या आती है तो उनसे परामर्श कर सकते हैं। उन्होंने इस सम्बंध में जानकारी भी दी। कार्यक्रम में बोलते हुए जिलाधिकारी पवन कुमार ने भूतपूर्व सैनिकों एवं बीर नारियों के विषय में कहा कि किसी भी तरह की समस्या उनके कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत अगर है तो उनसे मिलकर उस समस्या का निदान सम्बंधित अधिकारी से मिलकर किया जायेगा। रैली में तकरीबन ७०० पूर्व सैनिक व आधा सैकड़ा बीर नारियों ने अपनी उपस्थिति को पंजीकृत कराया व समस्या सम्बंधी परामर्श व समाधान भी प्राप्त किये।
रैली में सिखलाई इन्फैन्ट्री रेजीमेंट एवं राजपूत रेजीमेंट के द्वारा बैण्ड डिस्प्ले व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। अंत में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।