FARRUKHABAD : कानपुर जोन के पुलिस महा निरीक्षक संजीव कुमार गुप्ता ने दोपहर बाद जनपद पहुंचकर पुलिस के आला अधिकारियों व थानेदारों के साथ बैठक कर अपराध समीक्षा के विषय में जांच पड़ताल की और अपराधों पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
श्री गुप्ता फतेहगढ़ पुलिस लाइन सभागार में पहुंचे। जहां समस्त थानेदारों, कोतवाली प्रभारी, क्षेत्राधिकारियों सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। जनपद में बढ़ रहे अपराध और खुलासे के इंतजार में पड़े केशों पर भी चर्चा की गयी। श्री गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी अपराध को ज्यादा दिनों तक खुलासे के इंतजार में न रखा जाये। उसका शीघ्र खुलासा कर अपराधी को जेल की सलाखों के पीछे भेजें। ताकि आम जनता में कानून के प्रति भय बना रहे। आई जी ने चौकी इंचार्जों व थानेदारों से भी रात में निगरानी कड़ी करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र व थाने में अपराध की संख्या बढेगी उस क्षेत्र के थाना प्रभारी व सम्बंधित चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही होना तय समझें। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने सभी चौकी इंचार्जों एवं थानाध्यक्षों सहित कोतवाली प्रभारियों से परिचय किया।
[bannergarden id=”8″]
समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर वाई पी सिंह, क्षेत्राधिकारी अमृतपुर विजय बहादुर सिंह, शहर कोतवाल रूम सिंह यादव, फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
[bannergarden id=”11″]