Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeUncategorizedभतीजी की जबरन शराबी के साथ शादी कराने वाले चाचा के खिलाफ...

भतीजी की जबरन शराबी के साथ शादी कराने वाले चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज

FARRUKHABAD : थाना नबावगंज क्षेत्र के ग्राम नगला पूठ में एक सगे चाचा ने अपनी ही भतीजी की शादी शराबी के साथ तय कर दी। जब इसका विरोध भतीजी व उसकी मां ने किया तो दोनो के साथ जमकर मारपीट की। अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना नबावगंज में कलयुगी चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के नगला पूठा का है। नगला पूठ निवासी विमला अपनी बेटी के साथ रहतीं है, विमला के पति का निधन पहले ही हो चुका है। विमला अपनी दो बेटियों की शादी पहले ही कर चुकी है व सबसे छोटी एक बेटी अभी शादी के लिए है। प्रीति और शालू ने अपने अपनी मां को जो कुछ बताया है उससे आंखें फट पड़ती है। चाचा रामानन्द ने उनकी शादी के नाम पर भी मोटी रकम वसूली थी। अब सबसे छोटी भतीजी लालू की शादी भी इसी काले रास्ते से तय कर दी है। विमला की बेटी लालू की माने तो जिस लड़के के साथ उसकी शादी तय की गयी है वह काला और शराबी है। लालू ने ऐलान कर दिया है कि वह इस लड़के के साथ शादी नहीं करेगी। मां भी बेटी के इस फैसले के साथ है। बस यही कसूर है इन मां- बेटी का। विमला के मुताबिक चूंकि रामानंद शादी का सौदा कर चुका है इसलिए वह जबरन विदा कराने का दवाब बना रहा है।

[bannergarden id=”8″]

मां- बेटी ने विरोध किया तो उनके साथ ममारपीट कर दी। विमला ने अपने भाई दुर्वेश को मद्द के लिए बुलाया तो उन पर भी हमला बोल दिया गया। विमला ने दूसरे रिश्तेदारों को भी जमा किया और देवर की काली करतूत का भांडा फोड़ दिया। पर दबंग रामानंद ने लाठी- डंडों से सभी पर हमला बोल दिया। दुर्वेश ने बताया कि उसका पैर चुटहिल हो गया है। थाने में सूचना दी गयी तो होमगार्ड मौके पर पहुंचा और किसी तरह मां- बेटी को बुला कर लाया। थाने के बाहर भी लालू ने कहा कि वह इस दारुबाज के साथ शादी नही करेगी।

थानाध्यक्ष राघवन सिंह ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है। गुलाबी गैंग गुलाबी गैंग की जिला कमांडर अंजली यादव ने कहा कि यह गंभीर मामला है। पुलिस को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। लड़की की मर्जी के बिना शादी नहीं की जानी चाहिए।पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करना चाहिए। जिससे आगे से ऐसा करने की हिम्मत न जुटा सके।

जबरन शादी न करने पर पूरे परिवार के उत्पीडन के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने कहा है कि नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लड़की और उसकी मां की मर्जी के बिना शादी नहीं होगी। पुलिस पूरे मामले की कर रही है। लड़की के भाई भी चाचा ने अपने साथ मिला लिया है। शादी से मना करने पर पूरे परिवार की पिटाई का मामला गंभीर है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments