Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeUncategorizedट्रक ने वृद्वा को रौंदा, उपचार के दौरान मौत

ट्रक ने वृद्वा को रौंदा, उपचार के दौरान मौत

FARRUKHABAD : shanti deviहर कोतवाली क्षेत्र के बाग कूंचा निवासी 70 वर्षीय शांतीदेवी फतेहगढ़ से टेंपो द्वारा फर्रुखाबाद पहुंचीं। जहां आईटीआई चौराहा पर टेंपो से उतरते ही अपने पुत्र सतीश वर्मा की नमकीन की दुकान की तरफ बढ़ीं। तभी ट्रक ने शांतीदेवी को कुचल कर मरणासन्न कर दिया। घायल शांतीदेवी के पुत्र सतीश वर्मा ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान वृद्वा की मौत हो गयी।

[bannergarden id=”8″]

वृद्वा शांतीदेवी की घटना के बाद पुलिस ने ट्रक के चालक अमर सिंह पुत्र मग्गर सिंह निवासी लुधियाना पंजाब को ट्रक संख्या पीबी 10 बी यू 3113 सहित हिरासत में ले लिया था। वृद्वा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 338 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। लेकिन देर शाम वृद्वा शांतीदेवी मौत से जंग हार गयी।

इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि वृद्वा के परिजनों द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमें को अब सुसंगत धाराओ में तब्दील किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments