शोभायात्रा के रास्ते में कार खड़ी करने को लेकर बबाल, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

Uncategorized

YATRA4 YATRA3 YATRA2 YATRA1FARRUKHABAD : महाशिवरात्रि के उपलक्ष में जय भोलेबाबा कमेटी की तरफ से निकाली गयी शोभायात्रा के रास्ते में कोतवाली के सामने घुमना तिराहे पर कार खड़ी होने को लेकर बबाल हो गया। श्रद्धालुओं ने पुलिस की अव्यवस्था पर जमकर नारेबाजी की, बाद में जैसे तैसे मामला निबटाकर शोभायात्रा आगे बढ़ायी गयी।

बढ़पुर देवी मंदिर से पन्डाबाग के लिए निकाली गयी भगवान शंकर के परिवार की शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। शोभायात्रा के लिए पुलिस व प्रशासन की अनुमति भी ले ली गयी थी। बड़े रथ में सवार होकर शोभायात्रा चल रही थी। तभी कोतवाली के सामने गोपालबाबू पुरवार की दुकान के निकट एक नैनो कार बीच रास्ते में खड़ी थी। श्रद्धालुओं का आरोप है कि साथ चल रहे सिपाहियों से इस बावत कहा गया तो उन्होंने कहा कि झांकी घुमाकर निकाल लो। जिस बात को लेकर कमेटी के पदाधिकारी व अन्य श्रद्धालु आग बबूला हो गये और घुमना तिराहे पर ही पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कार में तोड़फोड़ करने का भी प्रयास किया। सूचना मिलने पर घुमना चौकी इंचार्ज अनूप तिवारी, आवास विकास चौकी इंचार्ज इन्द्रपाल सिंह के अलावा अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा और श्रद्धालुओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन श्रद्धालु कार सवार पर कार्यवाही को लेकर अड़ गये। जैसे तैसे मामले को शांत किया गया। कार आर्मी एरिया के किसी व्यक्ति की बतायी गयी है जो कार सड़क के बीचो बीच खड़ी करके फूल लेने चला गया था।

[bannergarden id=”8″]

इस दौरान प्रमोद द्विवेदी, भोले, सुनील गुप्ता, दिलीप दुबे, दीपक सक्सेना, आलोक त्रिवेदी, शिव गोपाल, अवनीश, सुभाष आदि मौजूद रहे।