गोली से घायल पीएसी जवान का डीएम के आदेश पर हुआ मेडिकल

CRIME FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम रोहिला निवासी पीएसी जवान को 25 फरवरी की शाम को गोली मारकर घायल कर दिया गया था।  आनन फानन में पीएसी जवान को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल लाया गया था। जिलाधिकारी के आदेश पर घायल पीएसी जवान का तीन डाक्टरों के पैनल ने चिकित्सीय परीक्षण किया है।

[bannergarden id=”8″]

विदित है कि यूपी 45 बटालियन अलीगढ़ में तैनात पीएसी जवान सुदीश यादव पुत्र नरेन्द्र सिंह मोहम्मदाबाद से अपने छोटे भाई अरदीप कुमार के साथ रोहिला अपने गांव मां से मिलने आ रहा था। तभी स्वास्थ्यकेन्द्र के निकट गांव के ही कुछ लोगों ने जानलेवा हमले के इरादे से फायरिंग शुरू कर दी। जिससे एक गोली सुदीश के कूल्हे में जा धंसी। पीएसी जवान वहीं पर लड़खड़ाकर गिर गया। छोटा भाई अरदीप भागने में सफल रहा। अरदीप के चिल्लाने पर कुछ दूरी पर खड़े पीएसी जवान मौके पर पहुंचे व उसे १०८ इमरजेंसी एम्बुलेंस से लोहिया अस्पताल भिजवाया गया था।

तीन दिन बाद जिलाधिकारी पवन कुमार के आदेश पर लोहिया अस्पताल में तीन डाक्टरों के पैनल डा0 वी के दुबे, डा0 अनल शुक्ला व डा0 वी वी पुष्कर ने घायल पीएसी जवान का मेडिकल परीक्षण किया।