Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedफायरिंग के आरोपी को छोड़ने की सूचना पर किन्नरों ने फिर किया...

फायरिंग के आरोपी को छोड़ने की सूचना पर किन्नरों ने फिर किया कोतवाली में हंगामा

kinnarफर्रुखाबाद: बीते दिन शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आवास विकास के किन्नर परवेज पुत्र राकेश कुमार मिश्रा के घर पर नेग वसूली को लेकर दूसरे किन्नर पक्ष ने फायरिंग कर दी थी। जिसके बाद पथराव भी हुआ। पूछताछ के लिए पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। गुरुवार को हिरासत में लिये गये व्यक्ति को छोड़ देने की सूचना मिलने पर किन्नर पुनः कोतवाली पहुंचे और जमकर हंगामा काटा।

विदित है कि बुधवार दोपहर बाद गंगानगर निवासी राकेश कुमार मिश्रा ने किन्नरों के बेड़े में शामिल हो चुके पुत्र परवेज के साथ कोतवाली पहुंचे। परवेज के साथ उसके कुछ किन्नर साथी भी थे। उन्होंने तहरीर दी कि परवेज को जबर्दस्ती किन्नर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। तहरीर देने के बाद जैसे ही परवेज अपने घर गंगानगर अपने किन्नर साथी मुस्कान व काजल के साथ पहुंचा तो आरोपी पक्ष के दूसरे किन्नरों ने उसके घर के पास कई राउंड हवाई फायरिंग की। बचाव में aaropiपरवेज की तरफ से पथराव भी किया गया। मौके से पुलिस ने एक आरोपी अशरफ पुत्र वसीर अहमद निवासी तिकोना चौकी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा गुरुवार को अशरफ को छोड़ दिये जाने की सूचना मिलने पर पुनः परवेज अपने साथियों के साथ कोतवाली आ गया और तालियां पीटपीट कर जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने जैसे तैसे मामले को शांत किया।

[bannergarden id=”8″]

इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि किसी ने किन्नरों को आरोपी को छोड़ दिये जाने की गलत सूचना दे दी थी। जिसको लेकर किन्नर कोतवाली आ गये थे। बाद में सत्यता पता चलने पर किन्नर वापस चले गये। मामले की जांच चल रही है। पकड़े गये अशफाक पुत्र वसीर अहमद को शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments