कमालगंज (फर्रुखाबाद): नाटकीय ढंग से अपने घर की कुछ दूरी पर अपहरण होने की जानकारी देकर गायब हुए कमालगंज के बाइक शोरूम के मालिक अमित गुप्ता आखिर खुद ही नाटकीय ढंग से झांसी में अपने परिजनों को मिल गये। जिसकी पुष्टि उसके भाई अखिल गुप्ता ने कमालगंज थानाध्यक्ष को फोन पर दी जानकारी से हो गयी है।
विदित हो कि बीते तीन दिन पूर्व अमित गुप्ता का नाटकीय ढंग से अपहरण हो गया था। परिजनों ने अमित गुप्ता की बरामदगी के लिए एसओजी प्रभारी नन्हेंलाल को जांच देने की मांग की थी। जिसके बाद कमालगंज थानाध्यक्ष व अन्य लोग मामले को संदिग्ध मानने लगे थे। लेकिन फिर भी नाटकीय ढंग से अमित के परिजन बीते दिन मंगलवार को अमित गुप्ता को लेने के लिए भोपाल रवाना हो गये थे। अमित के भाई अखिल गुप्ता के अनुसार अमित का फोन आया था कि वह भोपाल में है। लेकिन अब अमित गुप्ता ने थानाध्यक्ष कमालगंज को बताया कि वह झांसी तक ही पहुंच पाया था तभी उधर भोपाल की तरफ से उसका भाई अमित गुप्ता झांसी में आ गया है। जहां पर झांसी में वह दोनो लोग मिल गये हैं।
[bannergarden id=”8″]
थानाध्यक्ष कमालगंज महपत गौर ने बताया कि अपहरण की घटना पूरी तरह संदिग्ध है। अगर अपहरण हुआ होता तो अमित गुप्ता खुद चलकर झांसी नहीं पहुंचता। फिलहाल प्रारंभिक जांच में विरोधियों को फसाने की साजिश की नियत से यह कृत्य किया जाना सामने आया है। लेकिन फिर भी अभी जांच चल रही है। अमित गुप्ता के कमालगंज आने के बाद स्थिति साफ हो पायेगी। फिलहाल अमित गुप्ता के भाई ने फोन द्वारा अमित के मिल जाने की पुष्टि की है।