Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबाइक शोरूम मालिक का अपहरण, परिजनों ने लगाया जाम

बाइक शोरूम मालिक का अपहरण, परिजनों ने लगाया जाम

Amit guptaकमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना कमालगंज क्षेत्र के मोहल्ला गांधीनगर निवासी हीरो मोटरसाइकिल शोरूम मालिक अमित गुप्ता का बीती रात लगभग साढ़े तीन बजे बदमाशों ने अपहरण कर लिया। अपहरण की सूचना अमित गुप्ता के भाई निखिल गुप्ता ने कमालगंज पुलिस को दी। पुलिस द्वारा घटना को गंभीरता से न लेने पर अमित के परिजनों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस द्वारा घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा करने का आश्वासन देने के बाद जाम खोल दिया गया।

अमित के भाई निखिल गुप्ता द्वारा कमालगंज पुलिस को दी गयी तहरीर के अनुसार उसका 28 वर्षीय भाई अमित गुप्ता उर्फ भगत पुत्र घनश्याम गुप्ता निवासी गांधीनगर कमालगंज 22 फरवरी को साथी शांतीबोध पालीवाल, गौरव गुप्ता, राजीव गुप्ता, लाल जी, समरपाल के साथ इलाहाबाद jamकुम्भ मेला गये थे। अमित की स्कार्पियो गाड़ी उनका चालक राहुल वर्मा चला रहा था।

[bannergarden id=”8″]

अमित बीती रात साढ़े तीन बजे इलाहाबाद से दोस्तों के साथ वापस आ गये। जहां उन्होंने गुड्डन गुप्ता के दरबाजे पर गाड़ी खड़ी कर दी और गाड़ी से नीचे उतर लिये। अमित का घर गुड्डन गुप्ता के घर के नजदीक ही था जिससे ड्राइवर राहुल वर्मा से अमित ने चाबी ले ली। लेकिन वह सुबह तक घर पर नहीं पहुंचा। सुबह घर वाले घर से निकले तो घर के बाहर अमित का बैग पड़ा मिला।

amit,s familyअमित के भाई निखिल गुप्ता ने उनके साथ कुम्भ मेला गये सभी साथियों के घर पता किया तो उन्होंने बताया कि हम लोग रात को आ गये थे। जिसके बाद निखिल गुप्ता को अनहोनी का शक हुआ तो उन्होंने कमालगंज पुलिस को सूचना दी। कमालगंज पुलिस ने घटना को संदिग्ध मानते हुए कोई कार्यवाही नहीं की। जिससे गुस्साये अमित के परिजनों ने कमालगंज मिठइया वाले चौराहे पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करने का आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments