आनंद हत्याकाण्ड: घटना का खुलासा न होने से रोष, मुख्यमंत्री से मिलेंगी उर्मिला

Corruption CRIME EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS Uncategorized

ANAND VERMA PHOTOफर्रुखाबाद: आरटीआई एक्टिविस्ट एवं शिक्षक आनंद प्रकाश सिंह की हत्या के मामले को 13 दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक खुलासे के नाम पर पुलिस जीरो साबित हो रही है। आनंद प्रकाश सिंह की हत्या का खुलासा न किये जाने से सपा नेता उर्मिला राजपूत ने रोष प्रकट किया है। उर्मिला राजपूत ने बताया कि वह 21 फरवरी को मुख्यमंत्री से मिलेंगी व सीबीआई जांच की मांग करेंगीं।

पुलिस कार्यवाही में ढिलाई से क्षुब्ध उर्मिला राजपूत ने कहा कि फर्जी शिक्षकों के गिरोह द्वारा आरटीआई एक्टिविस्ट आनंद प्रकाश सिंह की हत्या कर दी गयी। यह बात जनपद पुलिस के अलावा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भी बखूबी जानते हैं। लेकिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा वयान दिया जा रहा है कि आनंद प्रकाश सिंह आरटीआई एक्टिविस्ट नहीं थे। जिससे साफ जाहिर होता है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्जी शिक्षकों व विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं।

उर्मिला राजपूत ने कहा कि 13 दिन बीत जाने के बाद भी आनंद हत्याकाण्ड का खुलासा करने के नाम पर पुलिस केवल मोबाइल काल डिटेल निकलवाने, वक्तव्य लेने और स्केच बनाने का काम कर रही है। फर्रुखाबाद पुलिस द्वारा मामले को गंम्भीरता से न लेने के कारण मैने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने का समय लेकर गुरुवार 21 फरवरी 2013 को भेंट कर हत्या का खुलासा करने तथा अब तक की वस्तु स्थिति से अवगत कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से मामले की सीबीआई जांच कराने का भी अनुरोध किया जायेगा।