पेट्रोल मूल्य वृद्वि के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंका

Uncategorized

vidyarthi parisadफर्रुखाबाद: पेट्रोल व डीजल के मूल्यों में वृद्वि से गुस्साये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने फतेहगढ़ कचहरी तिराहे पर  केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंका। इस दौरान नगर संयोजक दीपक यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार गरीबी नहीं गरीबों को खत्म करना चाहती है। सरकार को मूल्य वृद्वि पर रोक लगाकर पेट्रोलियम मंत्री को बर्खास्त किया जाना चाहिए।

[bannergarden id=”8″]

नगर प्रमुख आलोक दुबे ने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल मूल्य वृद्वि से गरीब तबके पर आत्मघाती हमला है। यदि मूल्य वृद्वि वापस न लिये गये तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इसके खिलाफ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा। नगर संयोजक दीपक यादव ने कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार गरीब नहीं, गरीबों को घटना चाहती है। उनके द्वारा पेट्रोल मंत्रालय से स्वतंत्र कराना यह दर्शाता है कि केन्द्र सरकार गैर जिम्मेदार है। जिला संयोजक विकास शुक्ला ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में देश का युवा एवं गरीब कांग्रेस सरकार को मुहंतोड़ जबाब देगा। नगर संयोजक उमेश राठौर ने कहा कि कांग्रेस सरकार को शर्म आये तो तत्काल पेट्रोलियम मंत्री बर्खास्त करे और कमियों का सुधार करे। इस दौरान विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंका।