Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबसपाइयों की गुण्डई से पुलिस परेशान

बसपाइयों की गुण्डई से पुलिस परेशान

फर्रुखाबाद29july: बसपा नेताओं ने अब क़ानून को ताक पर रखकर जमीन पर जबरन कब्ज़ा करने का प्रयास शुरू कर दिया है. बसपा के क्वाडीनेटर के बहनोई नन्हे लला ने आज खुदागंज की दलित बस्ती में ग्राम समाज की जमीन पर जबरन कब्ज़ा कर लिया और अबैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया.

इसी बात पर गुस्साए किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्त्ता जिला प्रभारी श्री श्रीक्रष्ण के नेतृत्व में थाना कमालगंज पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने बसपाइयों की गुंडागर्दी के खिलाफ जमकर हंगामा मचाया माहौल बिगड़ता देख एसओ एमपी सिंह ने एडीएम को जानकारी डी और उनके निर्देश पर मौके पर जाकर निर्माण कार्य रुकवा दिया.

पुलिस के वापस लौटते ही बसपा नेता सर्वेश अम्बेडकर के भाई राजेश अम्बेडकर ने वहां पहुँच कर पुनः निर्माण कार्य शुरू करवा दिया. इस बात की जानकारी होने पर किसान यूनियन नेता भड़क गए और उन्होंने हंगामा मचाना शुरू कर दिया.

पुलिस ने पुनः निर्माण कार्य रुकवा कर ४ लोगों को हिरासत में ले लिया काफी देर बाद इस हिदायत पर छोडा किसी भी कीमत पर निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए. एसओ ने किसान यूनियन के लोगों को अशवासन दिया की अब अबैध निर्माण कार्य नहीं होगा तभी किसान यूनियन वाले थाने से चले गए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments