Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedरोडवेज बस से जाए तो छाता भी साथ ले जाए

रोडवेज बस से जाए तो छाता भी साथ ले जाए

सावधान। बरसात के दिनों में यदि आप उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों में यात्रा करने जा रहे हैं तो आप छाता अवश्य साथ ले जाए। अन्यथा निगम की ऊपर से टपकती खटारा बसें आपको भिंगो अवश्य देगी।

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम यात्रियों को सुख-सुविधायें प्रदान कराने के मामले में एकदम शून्य है उसे तो यात्रियों से किराया वसूलने से ही मतलब है। निगम के द्वारा विभिन्न मार्गो पर अभी भी अनेकों ऐसी खटारा बसें चलाई जा रही है जोकि बरसात के दिनों में पानी बरसने पर टपकती है तथा अनेकों बसों में शीशे नाम मात्र के ही बचे है।

इन बसों में बैठे यात्री बस की छत से टपकने वाले पानी से तथा शीशों के अभाव में साइडों से आने वाले पानी से बचने के लिए सुरक्षित स्थान तलाशते है परंतु जब पूरी बस से ही पानी टपकने लगता है तब उनके पास भींगने के अलावा कोई चारा नहीं बचता है। बस में बैठे ऐसे एक-दो यात्री भी होते है जिनके पास छाता होता है वह बस में ही छाता लगाकर बचाव करने के प्रयास करते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments