Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedगाय ने चेयर मैन की फजीहत की

गाय ने चेयर मैन की फजीहत की

फर्रुखाबाद|23july: नगर की क्षतिग्रस्त पुलिया के नाले में गाय गिर जाने पर नगर पालिका की पोल खुल गयी. गुस्साए लोगों ने नगर पालिका के चेयर मैन मनोज अग्रवाल के विरुद्ध नारेवाजी कर भड़ास निकली.

मोहल्ला पुल्खाम उत्तर हनुमान मंदिर के पास क्षतिग्रस्त पुलिया में बीती रात २ बजे गाय गिर पडी. सुबह ७ बजे सैकड़ों लोग एकत्र हो गए. चेयर मनोज अग्रवाल का फोन बंद होने तथा नगर पालिका के किसी भी कर्मचारी के न पहुँचने से लोगों का गुस्सा भड़क गया.

वहां पहुंचे इन्स्पेक्टर केके सिंह की सूचना पर नगर मजिस्ट्रेट हरिशंकर व् फायर बिग्रेड कर्मचारी क्रेन लेकर पहुंचे. सफाई निरीक्षक आशुतोष ने हाँथ खड़े कर दिए और कहा कि यह अपर अभियंता राम सक्सेना की जिम्मेदारी है.

नगर मैज्स्त्रेट राम सक्सेना को आवश्यक निर्देश देकर चले गए. क्रेन गाय के वजन को नहीं उठा सकी. तब राम सक्सेना ने जेसीवी मशीन मंगवाईं. आधा सैकड़ा लोगों ने रस्सा खींचकर गाय निकलवाने में मदद की.

१०:४५ बजे गाय निकल सकी. बीते दिनों ट्राला निकालने पर पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी थी. बीते दिनों इसी नाले में गिरकर रिक्सा चालक घायल हो गया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments