फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ के चर्चित दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहे वांछित आरोपियों के खिलाफ आज गुरुवार को अदालत ने कुर्की आदेश जारी कर दिए| इस मामले हत्या का षड़यंत्र रचने जैसे आरोप रचने के मामले में अनुपम दुबे उनके भाई अरुराग दुबे, सुभाष मिश्र उर्फ़ मामा एवं छात्र नेता प्रवेश कटियार के विरुद्ध ये आदेश जारी किये गए|
दोहरे हत्याकांड में अनुपम सहित चार की होगी कुर्की
RELATED ARTICLES