बहनोई के भूमि विवाद में अधिवक्ता की हत्‍या करने गया था ललित: एएसपी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने शनिवार को बताया कि अधिवक्ता ब्रह्मादत्त शुक्ला को गोली मारने के आरोपी ने अकेले ही घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है। वह अपने बहनोई सर्वेश के भूमि विवाद में अधिवक्ता की हत्‍या करने गया था। इस बात की संभावित पुष्टि जेएनआई ने घटना वाले दिन ही कर दी थी।

उन्‍होंने बताया कि अधिवक्ता ब्रह्मादत्त शुक्ला को गोली मारने के आरोपी ललित निवासी गांव गदनपुर आमिल थाना कमालगंज से की गई प्रारंभिक पूछताछ में उसने यह बात कबूल की है कि वह अकेले ही अधिवक्ता को मारने के लिए गया था। अधिवक्ता शुक्ला से उसके बहनोई सर्वेश से भूमि विवाद चल रहा है। इससे वह अधिवक्ता को मारना चाहता था। उसके साथ दो अन्य साथियों के होने की बात पूरी तरह गलत है। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा को ललित के बयानों को विवेचना में शामिल कर जांच की दिशा तय करने के आदेश दिए गए हैं।

एसओजी प्रभारी नन्हेंलाल यादव ने बताया कि बलीपट्टी के प्रधान पति ब्रह्मादत्त शुक्ला की शिकायत पर तत्कालीन थानाध्यक्ष से जानकारी करने पर चुनावी रंजिश में गांव की पार्टी बंदी का मामला बताया गया था। एसओजी किसी घटना के खुलासे के लिए होती है। गांव की पार्टी बंदी, मेड़ के विवाद जैसे काम स्थानीय पुलिस के होते हैं।