फर्रुखाबाद : टैक्स बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए मंगलबार को सम्पन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु कांटे की टक्कर में विमलेश कुमार पाण्डेय ने 24 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्विन्दी को तीन मतों से पराजित किया।
मतदान के तुरंत बाद हुई मतगणना के परिणामों की घोषणा करते हुए चुनाव अधिकारी सतीश दीक्षित एवं सहायक चुनाव अधिकारी गोपाल जी टन्डन ने बताया कि उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए प्रमोद कुमार शर्मा को 29 एवं सुतीक्षण कुमार तिवारी को 25 मत के साथ निर्वाचित घोषित किया गया। पराजित प्रत्याशी कमलेन्द्र सिंह कुशवाह को 23 मत प्राप्त हुए। वहीं महासचिव पद के लिए राम जी बाजपेयी ने 19 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी प्रवीन माथुर को तीन मतों से पराजित किया। तीसरे उम्मीदवार गौरव रस्तोगी को 6 मत प्राप्त हुए।
सचिव के दो पदों के लिए दलपत सिंह राठौर व जितेन्द्र सक्सेना को क्रमश: 28 व 27 मत प्राप्त करने पर विजयी घोषित किया गया। पराजित उम्मीदवार प्रमोद कुमार त्रिपाठी को 20 मत प्राप्त हुए। अंकेक्षक पद के लिए हुए चुनाव में देवेश मिश्रा ने तीस मत प्राप्त कर विकास बंसल को 15 मतों से पराजित किया। कोषाध्यक्ष पद के लिए नसर खालिक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए प्रदीप गुप्ता पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। इस दौरान सतीश दीक्षित ने संगठन की मजबूती के लिए सकारात्मक कार्यक्रमों के प्रयास पर जोर दिया।