फर्रुखाबाद: घटियाघाट गंगा तट पर पर्वों के दौरान लगने वाले जाम से लोगों को आये दिन परेशान होना पड़ता है। वहीं सोमवार को मकरसंक्रांति के अवसर पर घटियाघाट मुख्य मार्ग पर जाम लगना तय है। मकर संक्रांति के पर्व से एक दिन पूर्व प्रशासन हरकत में आ गया। जिसके लिए अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार ने घटियाघाट मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटवाया। वहीं स्थाई अतिक्रमण को हटा लेने के एक दिन का समय दिया।
गंगा तट पर पूर्णिमा व अमावस्या के दिनों में स्नानार्थियों की जुटने वाली भीड़ से पिछले दिनों में जाम की स्थिति घटियाघाट मुख्य बाजार में बनी रही। इतना ही नहीं बरेली इटावा हाइवे पर लम्बी दूरी का यातायात भी इससे प्रभावित होता रहा है। सोमवार को विशेष पर्व मकर संक्रांति पर लाखों लोगों की भीड़ घटियाघाट पर लगने की संभावना है। लेकिन प्रशासन ने अभी तक इसके लिए न ही बैरीकेटिंग की व्यवस्था की और न ही लगने वाले जाम से निबटने के लिए अतिक्रमण इत्यादि हटवाया। जब मकर संक्रांति पर्व स्नान में मात्र कुछ ही घंटे शेष रह गये तो प्रशासन को इस जाम की याद आ ही गयी। एडीएम कमलेश कुमार ने घटियाघाट मुख्य बाजार पहुंचकर अतिक्रमण किये दुकानदारों का अतिक्रमण हटवाया। वहीं स्थायी अतिक्रमण करने वाले लोगों को चेतावनी दी कि वह शाम तक अपने अतिक्रमण को हटा लें। नही ंतो अगले दिन प्रशासन द्वारा जेसीबी चलवाकर उनके अतिक्रमण को हटवा दिया जायेगा। इस दौरान एडीएम के साथ एसडीएम भगवानदीन वर्मा भी रहे।