नकली चांदी के सिक्के बेचते पकड़ा, पुलिस ने कोतवाली से छोड़ा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के सेठगली के निकट स्थित महाकाली ज्वैलर्स की दुकान पर पहुंचे खैराती खां निवासी एक युवक को दुकानदार ने दबोच लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। कोतवाली से पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया।

महाकाली ज्वैलर्स के प्रोपराइटर राजू पाण्डेय ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठे थे तभी खैराती खां निवासी भोला पाठक पुत्र संतोष पाठक उसकी दुकान पर दो चांदी के सिक्के लेकर पहुंच गया। जांच पड़ताल के दौरान राजू ने सिक्कों को नकली पाया तो उसे पकड़ लिया। नकली सिक्के बेचने वाले युवक के पकड़ने की सूचना पर अन्य सर्राफा व्यापारी भी एकत्रित हो गये। जिसमें गंगा ज्वैलर्स के संचालक सुरेश कुमार ने बताया कि बीते कुछ माह पूर्व खतराना निवासी एक युवक उसे भी तकरीबन 25 चांदी के सिक्के बेच गया था। जांच करने के बाद पता चला कि सिक्के नकली हैं तबसे वह युवक नजर नहीं आया। आरोपी युवक ने अपने साथ रामकिशोर निवासी कटरा बू अली खां व अतुल के नाम बताये हैं और बताया कि वह नकली सिक्के बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

इस सम्बंध में शहर कोतवाली के एस एस आई विग्गन सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक नशेड़ी किस्म का था जो कोतवाली में आकर हंगामा करने लगा था। जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया।