ब्रह्मदत्त की पुण्य तिथि पर आएंगे भाजपा के फायर ब्रांड नेता वरुण गाँधी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पूर्व ऊर्जा मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी की 10 फरवरी को होने वाली पुण्य तिथि में सांसद व भाजपा के कद्दावर नेता वरुण गांधी पहुंचेंगे। इस बात की जानकारी स्व0 द्विवेदी के पुत्र मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने दी।

भाजपा नेता मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने बताया कि उनके पिता ब्रह्मदत्त द्विवेदी की पुण्य तिथि पर 10 फरवरी को भारतीय पाठशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें वरुण गांधी के अलावा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद होंगे।

विदित है कि रह्मदत्त द्विवेदी का जन्‍म 4 सितम्बर 1936 को फर्रुखाबाद के अमृतपुर गांव में हुआ था। स्व0 द्विवेदी के पिता श्रीराम द्विवेदी गणित के अध्यापक थे। 1962 में स्व0 द्विवेदी का विवाह होने के उपरांत तीन वर्ष के बाद उन्होंने वकालत करना शुरू की व कई आंदोलनों में भी भाग लिया। राजनैतिक जीवन की शुरूआत करते हुए सभासद, उपाध्यक्ष एवं कार्यवाहक व नगर पालिका अध्यक्ष बनने के बाद 1977 में श्री द्विवेदी पहली बार फर्रुखाबाद से विधायक बने। इसी दौरान उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री व राजस्व मंत्री का भी दर्जा दिया गया। राजस्व मंत्री के रूप में उन्होंने किसानों के लिए किसान वही निकाली तो वहीं ऊर्जा मंत्री के कार्यकाल में रिकार्ड विद्युत उत्पादन हुआ। जिसके लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखीं। 10 फरवरी 1997 को एक शादी समारोह में उनकी प्रगति से झुलझुलाये कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

कौन- कौन कर चुका है श्री द्विवेदी की पुण्य तिथियों में शिरकत

स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी की पुण्य तिथि में भाजपा के लगभग सभी वरिष्ठ नेता आ चुके हैं। पूर्व में हो चुकीं पुण्य तिथियों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण अड़वाडी, पूर्व राज्यपाल विष्णुकांत शास्त्री, मुरली मनोहर जोशी, सुशमा स्वराज, कलराज मिश्र, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, विनय कटियार, सूर्य प्रताप शाही सहित अन्य कई भाजपा नेता आ चुके हैं।

इस सम्बंध में रेलवे रोड स्थित एक होटल में वार्ता के दौरान मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी पूरी श्रद्धा के साथ 10 फरवरी को स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी की पुण्य तिथि मनायेगी। बैठक में पूर्व चेयरमैन मिथलेश अग्रवाल, अमर सिंह खटिक सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे।