Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedरामनगरिया में दुकानदारों का अतिक्रमण शुरू, व्यवस्थाओं के नाम पर प्रशासन पंगु

रामनगरिया में दुकानदारों का अतिक्रमण शुरू, व्यवस्थाओं के नाम पर प्रशासन पंगु

फर्रुखाबाद: मेला रामनगरिया प्रदर्शनी लगने में अभी तीन सप्ताह का समय बाकी है लेकिन दुकानदारों ने अभी से ही मेला जाने वाले रास्तों पर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया। दुकानदारों ने स्थायी व अस्थाई झुग्गी झोपड़ी डालकर मेला जाने वाले रास्तों के दोनो तरफ अतिक्रमण कर लिया। जिससे आने वाले दिनों में जाम जैसी स्थिति से इंकार नहीं किया जा सकता। वहीं प्रशासनिक व्यवस्थायें अभी तक शुरु भी नहीं की गयीं है। श्रद्धालुओं व प्रवासियों का मानना है कि यदि प्रशासन का मेला के प्रति यही रवैया रहा तो इस बार मेला रामनगरिया में उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

मेला रामनगरिया में प्रति वर्ष गंगा तट पर माघ जैसे पवित्र माह में प्रवास करके गंगा स्नान कर पुण्य लाभ कमाते हैं। इस बार 13 जनवरी को इलाहाबाद कुंभ मेला होने से श्रद्धालुओं में गंगा प्रवास व स्नान को लेकर ज्यादा ही उत्सुकता है। जिससे पहले के वर्षों की अपेक्षा गंगा तट घटियाघाट पर लगने वाले मेले में भी ज्यादा भीड़ उमड़ने की संभावना जतायी जा रही है। इन्हीं उम्मीदों को भांपकर ठिलिया दुकानदारों ने अभी से ही अपनी कमाई के लिए घटियाघाट मेले को जाने वाले रास्तों पर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है। जिससे आने वाले दिनों में रास्ते इत्यादि की व्यवस्था ठीक से न हो पाने से गंगा श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

वहीं प्रशासन की तरफ से अभी तक मेला रामनगरिया के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। न ही भूमि का समतलीकरण इत्यादि का काम शुरू किया गया है। ऐसे में जो गंगा श्रद्धालु पहले से आकर अपनी जगह को घेरने के लिए झोपड़ी इत्यादि रख लेंगे तो समतलीकरण व सफाई नहीं हो सकेगी। जिससे कई अव्यवस्थायें फैलने की भी संभावनायें जतायीं जा रहीं हैं।

हालांकि रामनगरिया प्रवासियों के लिए विद्युत उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। जिसके लिए विधायक निधि से ट्रांसफार्मर भी उपलब्ध कराने की बात कही गयी है। विद्युत की व्यवस्था के लिए अस्थाई विद्युत पोल इत्यादि लगने का काम शुरू हो चुका है। लेकिन जिस प्रकार कुम्भ वर्ष पर श्रद्धालुओं में जोश व उत्साह देखा जा रहा है उस स्थिति में प्रशासनिक व्यवस्थायें पंगु सी दिखायी दे रहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments